scriptसरकार के लिए चेतावनी है यह जीत | 'WARNING TO THE GOVERNMENT THIS WIN | Patrika News
झालावाड़

सरकार के लिए चेतावनी है यह जीत

राजनीतिक विश्लेषण

झालावाड़May 24, 2019 / 12:00 pm

jagdish paraliya

'WARNING TO THE GOVERNMENT THIS WIN

सरकार के लिए चेतावनी है यह जीत

जगदीश परालिया. झालावाड़
यह सच है कि झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत सिंह की जीत को लेकर किसी को संशय नहीं था, लेकिन जीत का अन्तर इतना अधिक होगा, यह नहीं सोचा था। यह भी उन हालात में जब पांच माह पहले संसदीय क्षेत्र में हुए विधानसभा चुनाव की आठ विधानसभाओं में से तीन में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था। सुबह मतगणना के रुझान मिलना शुरू हुए तो लोगों की सहज प्रतिक्रिया रही कि परिणाम तो तय है, जीत का अन्तर जानना है और जब जीत का अन्तर सामने आया तो लोग भी चौंक गए। आखिर यह जीत आजादी के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनाव की यह सबसे बड़ी जीत रही। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान जीती पांच सीटों पर अपनी जीत का अन्तर तो बढ़ाया ही, कांग्रेस की तीनों सीटों पर स्थिति पलट दी। रुझान से पहले लोगों का कहना था बारां जिले में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी, लेकिन झालावाड़ में भाजपा बहुत भारी रहेगी, लेकिन चुनाव के नतीजों ने इसमें छिपे संदेश को समझने के लिए लोगों को विवश कर दिया। जानकार इसे मोदी लहर का ‘अंडर करंटÓ या मतों के ध्रुवीकरण का परिणाम मान रहे हैं। ख्ैार, जो ऐसे सवाल उठा रहे हैं, वे जवाब भी दे रहे हैं और यह जवाब सिर्फ नरेन्द्र मोदी है। इनके अपने तर्क हैं, इनमें आतंकवादियों के पुलवामा के हमले के बाद की गई भारत की जवाबी कार्रवाई। इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ मोदी और मोदी। तो क्या यह जीत मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का सुफल है। जीत के बाद भी यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पूरी पिक्चर से गायब है, इसमें कोई बड़ा संदेश तो नहीं छिपा। बहरहाल चुनाव में जीत ही सबकुछ है और यहां भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार चौथी बार दुष्यंत सिंह सांसद का चुनाव जीते हैं। अब लोग कुछ भी निष्कर्ष निकालें, लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद दम्भ में आए कांग्रेस नेताओं को ही इसका असली कारण ढूंढऩा होगा।

Home / Jhalawar / सरकार के लिए चेतावनी है यह जीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो