राजस्थान में बदला मौसम, शनिवार को इन जिलों में होगी बारिश

– प्रदेश में देर रात ही बादल छाए, रिमझिम बारिश का दौर शुरू

<p>राजस्थान में बदला मौसम, शनिवार को इन जिलों में होगी बारिश</p>
जयपुर, झालावाड़। प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से 9 सितम्बर को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। इसके तहत शुक्रवार रात से ही प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदल गया और देर रात रिमझिम बारिश शुरू हो गई। शनिवान को कोटा और उदयपुर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में देर रात मौसम बदल गया और जिले के सुनेल क्षेत्र में हल्की बारिश शुरू हो गई। किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है।
फिर सक्रिय होगा मानसून
प्रदेश में मानसून 10 और 11 सितम्बर को फिर सक्रिय होगा। कोटा और उदयपुर के कुछ जिलों में 10 सितम्बर को अच्छी बारिश होने की संभावना है। 11 सितम्बर को मानसून का रूख अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग की ओर होगा। इन तीनों संभाग के जिलों में अच्छी बारिश के आसार है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशाक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
नया तंत्र सक्रिय
मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान में कहा था कि बंगाल की खाड़ी में 8 सितम्बर से मौसम का नया तंत्र सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में 12 सितम्बर के आसपास जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 9 सितम्बर को राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई थी अब बारिश 10 सितम्बर को होने की संभावना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.