झालावाड़Published: Jul 05, 2023 10:56:53 am
jagdish paraliya
तालाब में लगे हैं मृत मछलियों के ढेर, ग्रामीण परेशान
झालावाड़ जिले के देदिया गांव के तालाब का मामला
झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंवल्दा के देदिया गांव में स्थित तालाब में अज्ञात कारणों के चलते हजारों मछलियों की मौत हो गई। अब पूरे गांव में दुर्गंध फैल रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।