यह कैसी मां जो कलेजे के टुकड़े को अस्पताल में लावारिश छोड़ गई
बाल कल्याण समिति ने अस्पताल प्रशासन से बात की
झालावाड़
Updated: May 07, 2022 09:58:10 pm
झालावाड़ . मध्यप्रदेश के एक दम्पती ने अपने नवजात शिशु को जनाना अस्पताल में भर्ती करवा कर लावारिश छोड़ गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को बाल कल्याण समिति के सदस्य अस्पताल पहुंचे और शिशु के समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल प्रशासन को परिजनों की तलाश करने को कहा है। दम्पती मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह हाड़ा ने बताया कि जनाना अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय से सूचना मिली थी कि एक नवजात को छोड़ परिजन तीन चार दिन से चले गए हैं। शिशु का अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। शिशु को लावारिश छोडऩे की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष हाड़ा, सदस्य राजेश खंगारोत, पूर्णिमा सिकरवार व गजेंद्र सेन मौके पर पहुंचे। उन्होंने शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली अस्पताल से ही शिशु के परिजनों से संपर्क करने को कहा। अस्पताल के कर्मचारियों ने बाल कल्याण समिति को बताया कि परिजनों से सम्पर्क हो गया है। उनके परिवार में कोई हादसा हो गया है, इसलिए अचानक वहां चले गए हैं। राजगढ़ से रवाना हो गए हैं।
अध्यक्ष हाडा ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए है कि जैसे ही ही परिजन पहुंचे, समिति को अवगत कराए व नवजात के स्वास्थ्य का ध्यान रखे। परिजन नहीं आने पर नवजात को दत्तक ग्रहन एजेंसी शिशु गृह को सुपुर्दगी के आदेश जारी किए जाएंगे।
कूलर-पंखे तुरंत ठीक करवाएं
समिति के सदस्यों ने जनाना अस्पताल का दौराकर अधिकांश कूलर-पंखे खराब होने पर चिंता जाहिर करते हुए तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए हैं। यह मसला पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।
े

यह कैसी मां जो कलेजे के टुकड़े को अस्पताल में लावारिश छोड़ गई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
