scriptनहर में पानी छोड़ा तो पुलिया पर आया उफान, रास्ता बंद | When water was released in the canal, there was a boom on the culvert, | Patrika News

नहर में पानी छोड़ा तो पुलिया पर आया उफान, रास्ता बंद

locationझालावाड़Published: Sep 16, 2021 08:34:58 pm

चंवली-आहू लिंक नहर में पानी छोडऩे से बने हालात

नहर में पानी छोड़ा तो पुलिया पर आया उफान, रास्ता बंद

नहर में पानी छोड़ा तो पुलिया पर आया उफान, रास्ता बंद

पिड़ावा. क्षेत्र में चंवली-आहू लिंक नहर में गुरुवार को जल प्रवाह होने से पिड़ावा-खेजडिय़ा मार्ग पर चंवली नदी की पुलिया पर पानी आ गया। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। खेजडिय़ा निवासी विक्रम सिंह सहित कई ग्रामीणी ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा चंवली-आहू लिंक नहर में पानी छोडऩे से चंवली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे खेजडिय़ा-पिड़ावा मार्ग पर बनी पुलिया पर पानी आने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पार करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने समस्या से छुटकारा पाने के लिए खेजडिय़ा पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्याओं को अनदेखा करते हुए कोई कदम नहीं उठाया। रास्ता बंद होने से लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी हुई। रास्ता ही बंद हो गया। कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को पूर्व में समस्या के संबंध में अवगत करवा दिया है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो