झालावाड़

उदयपुर कन्हैया हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

एसपी ने चेताया कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

झालावाड़Jul 04, 2022 / 07:41 pm

Ranjeet singh solanki

उदयपुर कन्हैया हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

झालावाड़ उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर टिप्पणी के साथ डालना एक युवक को भारी पड़ गया है। पुलिस को जब इस पोस्ट का पता चलता तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर दिया है। एसपी रिचा तोमर ने चेताया कि किसी भी तरह की भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्ट डालने वाले झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र के क्यासरा निवासी युवक विष्णु शर्मा को गिरफ्तार किया। एसएचओ बन्नालाल चौधरी ने बताया कि वर्तमान में उदयपुर हत्याकांड वाली घटना को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के चलते सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इस क्रम में 3 जुलाई को आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक विष्णु शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अपील की किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालें और न ही अफवाहों पर ध्यान दें।

उदयपुर घटना के विरोध में मनोहरथाना रहा बंद
मनोहरथाना कस्बे में उदयपुर में हुई घटना के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा सोमवार को बाजार बंद के आह्वान पर सम्पूर्ण बाजार पूर्णत बंद रहा। उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की जिहादी मानसिकता वाले लोगों द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में कस्बे के बाजार बंद करने का सभी हिंदू संगठनों द्वारा आव्हान किया था। इसको लेकर सुबह से ही व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे। बाजारों में इसके चलते सन्नाटा पसरा रहा। थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा मय जाप्ता कानून व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। वहीं मुख्य चौराहों पर एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात किए।

Home / Jhalawar / उदयपुर कन्हैया हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.