scriptदो सड़क हादसों में युवक व महिला की मौत | Youth Women's death in two road accidents | Patrika News

दो सड़क हादसों में युवक व महिला की मौत

locationझालावाड़Published: May 21, 2019 12:42:06 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

भालता व सुनेल थाना क्षेत्र में बाइक सवार हुए हादसे के शिकार

Youth Women's death in two road accidents

दो सड़क हादसों में युवक व महिला की मौत

रटलाई. भालता थाना क्षेत्र के आसलपुर रोड पर बांसखेड़ी पेट्रोल पम्प के पास रविवार की देर रात को अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें एक जने की मौत हो गई। वहीं एक जना घायल हुआ है। हेड कांस्टेबल बालचंद गुर्जर ने बताया कि रविवार देर रात को जीरापुर के पास भण्डावद निवासी दीपक दर्जी व लोकेश माली झालावाड़ कम्प्यूटर ठीक करवाने गए थे। झालावाड़ से कार्य पूरा होने के बाद दोनों मोटर साइकिल से कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने गए । जहां से देर रात को बाइक से अपने गांव भण्डावद लौट रहे थे । इसी दौरान नेशनल हाईवे पर बांसखेड़ी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपक दर्जी (22) की मृत्यु हो गई एवं लोकेश माली (19) गंभीर घायल हो गया। उसे कोटा रैफर किया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।
सुनेल. क्षेत्र के सामिया गांव के समीप सोमवार दोपहर को बाइक सवार जानवर आने से अनियंत्रित होकर गिर गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आकोदिया गांव निवासी विनोद राव पत्नी सुनीता बाई के साथ बाइक से झालावाड़ जा रहा था। इस दौरान सामिया गांव के समीप बाइक के सामने जानवर आ जाने से दोनों गिर गए जिससे सुनीता (३५) घायल हो गई जिससे झालावाड़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जंाच शुरू कर दी।
दो बाइक भिड़ी, चार जने घायल, एक महिला झालावाड़ रैफर
भवानीमंडी. शहर के समीप स्थित देवरिया मार्ग पर सोमवार सुबह दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें दो महिलाओं समेत दोनों बाइक चालक घायल हो गए। मिश्रोली पुलिस ने बताया की झालरापाटन निवासी दीपक बाइक से अंजू व भानपुरा निवासी कृष्णा को बिठाकर भवानीमंडी से मिश्रोली जा रहा था। तभी अचानक देवरिया मार्ग पर गुराडिय़ा जोगा निवासी दशरथ दूध वाले की बाइक सामने आ गई जिससे उसकी बाइक असंतुलित हो गई और दोनो बाइक आपस में भिड़ गई। जिसमें बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए भवानीमंडी सीएचसी लाया गया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। वही कृष्णा के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसे झालावाड़ रैफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक से महिला गिरी, गंभीर घायल
पिड़ावा. क्षेत्र के शेरपुर मार्ग पर स्थित कचरा निस्तारण परिसर के पास चलती बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शीला बाई (२२) पति रामप्रसाद के साथ बाइक से जा रही थी। तभी शेरपुर के समीप महिला गिर गई । उसके सिर व कंधे में चोंट आई है। महिला को पिड़ावा चिकित्सालय लाया गया। जहां से उसे झालावाड़ रैफर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो