Jhansi News : मतगणना के एक दिन बाद होगी PCS की परीक्षा, बनाए गए 31 परीक्षा केंद्र
झांसीPublished: May 12, 2023 06:02:52 pm
Jhansi News : झांसी में पीसीएस के लिए बनाए गए 31 केंद्र, देंगे 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पेपर।


रविवार को ही PCS परीक्षा।
Jhansi News : अधिकारियों के लिए देहरी मेहनत का समय आ गया है। शनिवार को मतगणना है और रविवार को पीसीएस के पेपर हैं। मतगणना के अगले दिन प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को एक बार फिर 'परीक्षा' देनी होगी। उन पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की प्रारम्भिक परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी है। दोनों दिन ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के तैयार की गयी है।