Jhansi News: 3 दिन में बिक गए 40 हजार तिरंगे, रविवार को भी डाकघर में होगी बिक्री
झांसीPublished: Aug 14, 2023 06:39:12 am
Jhansi News: डाकघर से 3 दिन में बिक गए 40 हजार तिरंगे, रविवार को भी की गई बिक्री। सोमवार को ऑनलाइन बुक किए गए 300 झंडे की होगी डिलिवरी। जनपद को मिले थे 45 हजार राष्ट्रीय ध्वज।


भारतीय तिरंगे की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Jhansi News: स्वतन्त्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने का जुनून झांसी वालों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिर्फ डाकघर से ही 3 दिन में 40 हजार से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की गई, जबकि 300 झंडे की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है, जिनकी डिलीवरी सोमवार को की जाएगी।