script

झांसी में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 ट्रेनों के रूट बदले

locationझांसीPublished: Nov 08, 2022 11:23:52 am

Submitted by:

Upendra Singh

झांसी में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसमें 6 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। एक ट्रेन को निरस्त कर दिया। मंगलवार सुबह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गई। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मुस्तरा और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी दिशाओं में अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

23_1.jpg
दुर्घटना राहत गाड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मालगाड़ी के आगे के हिस्से को मुस्तरा की दिशा में खींचकर घटनास्थल से हटाया गया।

अप लाइन यानी लखनऊ रूट पर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर लखनऊ इंटरसिटी को रवाना किया गया। कुछ देर बाद ही डाउन लाइन यानी झांसी रूट भी बहाल हो गया है। इस घटना के कारण मंगलवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा को निरस्त कर दिया गया है।
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी-कानपुर तथा आगरा-झांसी-बीना मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है। बीना-झांसी डाउन लाइन पर भी विशेष प्रावधान द्वारा यातायात चलाने की व्यवस्था की गई है।
ट्रेनों का रूट डायवर्ट
रेलगाड़ी संख्या 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर की ओर से किया गया है।
रेलगाड़ी संख्या 00761 रेनिगुंटा–निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर की ओर से किया गया।
रेलगाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम–निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा होते हुए किया गया।
रेलगाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर का मार्ग परिवर्तन महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा की ओर से किया गया।
रेलगाड़ी संख्या 12707 तिरुपति-निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा किया गया।
रेलगाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा से किया गया

ट्रेंडिंग वीडियो