झांसी

शराब के नशे में घर आए कारोबारी की नींद में मौत, बेटी ने जगाया तो मिले मृत

झांसी के चिरगांव क्षेत्र में रहने वाले एक 46 वर्षीय कारोबारी की बुधवार रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक का नाम अनूप कुमार नीखरा था, जो मिठाई के डिब्बों का कारोबार करते थे।

झांसीMay 02, 2024 / 07:30 pm

Ramnaresh Yadav

झांसी के कारोबारी अनूप कुमार नीखरा की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों में मातम

झांसी के चिरगांव क्षेत्र में रहने वाले एक 46 वर्षीय कारोबारी की बुधवार रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक का नाम अनूप कुमार नीखरा था। परिजनों के अनुसार, अनूप शराब का सेवन करते थे और बुधवार को भी शराब पीकर घर लौटे थे। घर आकर वह सीधे चारपाई पर लेट गए। कुछ देर बाद, उनकी बेटी मिस्टी ट्यूशन से घर लौटी और उन्हें जगाने लगी। जब अनूप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने अनूप को मृत घोषित कर दिया।
घर में मातम का माहौल

अनूप की मौत से घर में मातम का माहौल है। उनकी पत्नी नीति और दो बेटियां मिस्टी और अवनी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी:
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhansi / शराब के नशे में घर आए कारोबारी की नींद में मौत, बेटी ने जगाया तो मिले मृत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.