scriptबुंदेलखंड राज्य के लिए पकड़ी सत्याग्रह की राह, पीएम मोदी व उमा भारती पर लगाया गंभीर आरोप | agitation in jhansi for separate bundelkhand state | Patrika News

बुंदेलखंड राज्य के लिए पकड़ी सत्याग्रह की राह, पीएम मोदी व उमा भारती पर लगाया गंभीर आरोप

locationझांसीPublished: Sep 18, 2018 04:44:22 pm

Submitted by:

BK Gupta

बुंदेलखंड राज्य के लिए पकड़ी सत्याग्रह की राह, पीएम मोदी व उमा भारती पर लगाया गंभीर आरोप

agitation in jhansi for separate bundelkhand state

बुंदेलखंड राज्य के लिए पकड़ी सत्याग्रह की राह, पीएम मोदी व उमा भारती पर लगाया गंभीर आरोप

झांसी। लोकसभा 2019 से पहले एक बार फिर पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। इसके लिए पृथक बुंदेलखंड राज्य के समर्थक सभी दलों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। इस दौरान दिए गए धरने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री (झांसी-ललितपुर की सांसद) उमा भारती पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर चुनाव से पहले अलग राज्य नहीं बना तो भाजपा की राह में आने वाले चुनाव में मुश्किलें खड़ी होंगी।
राज्य निर्माण सेना ने दिया धरना

संयुक्त बुन्देलखण्ड मोर्चा के तत्वावधान में किये जा रहे अनिश्चितकालीन सामूहिक सत्याग्रह के क्रम में आज बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के नेतृत्व में सत्याग्रह किया गया। इस दौरान राज्य निर्माण सेना के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बुन्देलखण्ड को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा उपेक्षित बुन्देलखण्ड करार दिया गया। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड को उमा भारती से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक सबके द्वारा छला गया है। अगर 2019 तक राज्य का निर्माण नहीं होता तो बीजेपी को केन्द्र में आना मुश्किल होगा। अगर बीजेपी बुन्देलखण्ड राज्य की बात को नकारती है तो सभी संगठन एक होकर उग्र प्रदर्शन करने में बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपना वायदा याद रखना चाहिये कि बुन्देलखण्ड बनाने की बात उन्होंने खुले मंच से कही थी जो शायद इन चार वर्षों में वह भूल चुके हैं।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक भानु सहाय एवं बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष सतेन्द्र पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण नहीं हो जाता तब तक हम सभी न चैन से बैठेंगे, न बैठने देंगे। यह सत्याग्रह अभी झांसी से शुरू हुआ है आगे चलकर इसकी धमक समस्त बुन्देलखण्ड में सुनाई देगी। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूलाल तिवारी एवं महासचिव दिनेश भार्गव ने कहा कि बुन्देलखण्ड के समस्त लोगों को एक हो जाना चाहिए। सभी को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राज्य निर्माण का समर्थन करना करना चाहिए। सत्याग्रह स्थल पर नरेश सोनी, रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, देवी सिंह कुशवाहा, उत्कर्ष साहू ने भी विचार व्यक्त किए।
ये लोग रहे उपस्थित

बुन्देलखण्ड निर्माण सेना के पदाधिकारी राजेन्द्र सोनी, (श्रृंगार), दिलीप सोनी, शमीम राईन, रितिक कोष्टा, सोनू, प्रमोद शिवहरे, नरेश सोनी, मोनू महाराज, मानवेन्द्र सिंह, कल्यान कुशवाहा, शिवम दांगी, मोहर सिंह कुशवाहा गडूका, केशकुमार, केशव सोनी, संदीप आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन राजेन्द्र सोनी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो