scriptBAMS student body found hostel back paper attached | BAMS स्टूडेंट का कमरे में मिला शव, 7 दिन पहले आया था हॉस्टल, 2 सब्जेक्ट में लगा था बैक | Patrika News

BAMS स्टूडेंट का कमरे में मिला शव, 7 दिन पहले आया था हॉस्टल, 2 सब्जेक्ट में लगा था बैक

locationझांसीPublished: Oct 29, 2023 08:09:38 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

झांसी में हॉस्टल के अंदर BAMS स्टूडेंट का शव मिला है। कमरे को खोलकर देखा गया तो शव बेड पर उल्टा पड़ा था। और मुंह से खून की उल्टियां हुई थी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

relatives of medical students
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रतन श्रीवास्तव के परिजन।
बीएएमएस छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। वह हॉस्टल के कमरे में बेड पर औंधे मुंह पड़ा था और मौत से पहले उसने खून की उल्टी भी की थी साथियों ने वार्डन को सूचना दी और उसको हॉस्पिटल ले गए, जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। मूलरूप से बहराइच के रहने वाले रतन श्रीवास्तव (30) झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डॉ. कृष्ण गोपाल द्विवेदी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस के तृतीय वर्ष का छात्र था। पिता विनोद कुमार ने बताया कि रतन का दो विषय में बैक आ गयी थी। वह बैक पेपर देने के लिए 7 दिन पहले ही कॉलेज के हॉस्टल में आया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.