7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेतवा उफान पर! बांधों से पानी की बर्बादी या बाढ़ का खतरा? 

मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ा, सुकुवां-ढुकुवां बांध से पानी गिरने से सड़क मार्ग प्रभावित हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Betwa in spate Dam boon or bane, बेतवा उफान पर! बांधों से पानी की बर्बादी या बाढ़ का खतरा?

बेतवा बांधों से भारी मात्रा में पानी की निकासी, आसपास के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा

Jhansi News: मध्य प्रदेश में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बेतवा नदी पर बने बांधों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इस स्थिति में बांधों से भारी मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है। रविवार को राजघाट, माताटीला और सुकुवां-ढुकुवां बांधों से पानी छोड़ा गया।

सुकुवां-ढुकुवां बांध से पानी गिरने से सड़क मार्ग प्रभावित

सुकुवां-ढुकुवां बांध से पानी की निकासी शुरू होने के साथ ही बांध में पूराविरधा से बबीना मार्ग पर दोपहर तक आवागमन ठप रहा। बांध से स्वत: गिरने वाले पानी के विहंगम दृश्य को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में सैलानी पहुंचे।

माताटीला बांध से 44754 क्यूसेक पानी की निकासी

रविवार को माताटीला बांध में भी जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए 20 गेट दो-दो फुट की ऊंचाई तक खोलकर 44754 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

विशेष प्रकार का है सुकुवां-ढुकुवां बांध

पूराविरधा और बबीना के मध्य कंधारीकलां के समीप बेतवा नदी पर स्थित सुकुवां-ढुकुवां बांध विशेष प्रकार का है। इसमें कोई गेट नहीं है। पानी का स्तर बढ़ने पर बांध से स्वत: पानी गिरने लगता है।

इन गांवों के लोग प्रभावित

पूराविरधा, कंधारीकलां, भैंसनवारा कला, भैंसनवाराखुर्द, झावर, पुराखुर्द, उगरपुर आदि गांवों के ग्रामीण झांसी और बबीना जाने के लिए इसी मार्ग से जाते थे। सोमवार दोपहर तक उक्त मार्ग पर आवागमन ठप रहा।

बाढ़ का खतरा

बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है।