scriptBig negligence of Mayor Rs 17 crore of development money stuck | मेयर की बड़ी लापरवाही: 4 महीने में नहीं मिला आधे घंटे का समय, डेवलपमेंट के 17 करोड़ फंसे | Patrika News

मेयर की बड़ी लापरवाही: 4 महीने में नहीं मिला आधे घंटे का समय, डेवलपमेंट के 17 करोड़ फंसे

locationझांसीPublished: Sep 17, 2023 06:46:43 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

Jhansi News: झांसी में मेयर की लापरवाही के चलते खजाने में विकास पर खर्च होने वाले 17 करोड़ रुपए फंस गए हैं। उनके पास 4 महीने में 30 मिनट का समय नहीं था। अब 15वें वित्त आयोग की दूसरी किस्त भी नगर निगम को मिल गई है। मालूम हो कि महापौर की अध्यक्षता में कमेटी की स्वीकृति के बाद ही धनराशि खर्च की जाएगी।

a1
झांसी मेयर बिहारी लाल आर्य की फोटो सोशल मीडिया से ली गई है।
Jhansi News: महानगर के गली- मोहल्लों में नाला- नाली और सड़क जैसे विकास कार्य कराने के लिए शासन द्वारा 15वें आयोग से दी गई लगभग 17 करोड़ रुपये की धनराशि नगर निगम के खजाने में रखी है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। यह धनराशि तभी खर्च हो सकेगी, जब महापौर की अध्यक्षता में गठित कमेटी इस पर स्वीकृति प्रदान करेगी। जानकर आश्चर्य होगा कि 4 माह में महापौर इसकी बैठक के लिए 30 मिनट का समय नहीं निकाल पाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.