Video : एक्सीडेंट होने के बाद बेतवा नदी में पहले गिरी बाइक फिर ऊपर से कार, एक की मौत
झांसीPublished: May 12, 2023 07:36:53 am
Jhansi News : झांसी में बेतवा नदी पर बाइक और कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एक युवक की जान चली गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।


बेतवा नदी में गिरी बाइक और कार को देखते स्थानीय लोग।
Jhansi News : झांसी के मोठ थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला सामने आया है। बेतवा नदी पर स्थित खिरिया घाट पुल पर उस समय भगदड़ मच गयी, जब तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार 3 युवक बाइक समेत पुल से बेतवा नदी में गिर गये। टक्कर लगने से कार का भी संतुलन बिगड़ गया और पीछे से कार भी बाइक के ऊपर नदी में गिर गयी। कार के नीचे दबने से बाइक सवार 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 युवक की हालत गंभीर बतायी गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा।