scriptनगर विकास मंत्री बोले- नगर निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा विकास | BJPS AGENDA FOR LOCAL BODY ELECTION | Patrika News

नगर विकास मंत्री बोले- नगर निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा विकास

locationझांसीPublished: Oct 17, 2017 07:34:18 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

नगर विकास मंत्री बोले- नगर निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा विकास

BJPS AGENDA FOR LOCAL BODY ELECTION

झांसी में पत्रकारों से बातचीत करते नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना

झांसी। प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में निकाय चुनाव निर्धारित समय से ही नवंबर माह में होने जा रहे हैं। इन चुनावों में विकास ही मुख्य एजेंडा होगा। यह बात उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
पचास फीसदी बीमारियां गंदगी से

नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गईं अमृत योजना, पेयजल योजना आदि के लिए पर्याप्त पैसा दिया जा रहा है। उसी के अनुरूप समय से काम होना चाहिए। पूरे प्रदेश में स्वच्छ वातावरण, पेयजल पार्कों का सुंदरीकरण, गड्ढा मुक्त सड़कें जैसे विकास कार्य किए जा रहे हैं। नगर विकास मंत्री ने कहा कि 50 फीसदी बीमारियां गंदगी के कारण उत्पन्न होती हैं इसलिए हम सभी को मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग देना होगा तभी बीमारियों से निजात मिल सकती है। इसके लिए फागिंग लगातार करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वच्छता समितियां बनेंगीं

नगर विकास मंत्री ने कहा कि पूरे उप्र प्रदेश में स्वच्छता समिति बनाई जाएंगी। इनमें सात से लेकर 15 सदस्य होंगे। नगर आयुक्त को भी निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता समिति में निर्धारित संख्या में सदस्य आवश्यक हैं। इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया जा रहा जो सेवानिवृत्त, मॉर्निंग वॉक करने वाले तथा समाज सेवा के लिए आगे रहते हों। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कचरे से बिजली तैयार करने की योजना बनाई गई है। इसका शिलान्यास 21 अक्तूबर बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। यहां 10 करोड़ की लागत से तीन मेगावाट बिजली तैयार की जाएगी।
नगर विकास मंत्री को सौंपे ज्ञापन

अखिल भारतीय स्वच्छकार एसोसिएशन ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का श्री लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा देकर सम्मान किया। संगठन ने नौ सूत्रीय मांग पत्र देकर नगर निगम में मानक के अनुसार प्रति दस हजार की आबादी पर 28 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने, विगत दस वर्ष से कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित कर सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने, संविदा श्रमिकों की मृत्यु पर आश्रित को सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्त करने मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में बालकृष्ण गांचले, विकास वाल्मीकि, अरुण द्विवेदी, अशोक प्याल, कुंदनलाल नेताजी, डीके पथरौड़, प्रकाश चौधरी, सुरेश ठेकेदार, भगवानदास कठिन, प्रकाश ठेकेदार, सोनू सारवान, कमलेश, अरुण चौधरी, अरविंद चौधरी, नरेश डागौर, रामजीशरण करोसिया, राजीव वाल्मीकि, सूरज चुटेले, दिलीप पथरोड़, अजय करोसिया, नरेश चौधरी, जितेंद्र आगवान, ओमप्रकाश बड़े, सियाशरण दबोइया, उमेश ड्राईवर, पप्पू माते, नवल किशोर प्याल, भरोसी महंत, शिवम प्याल, अतुल राय, रोहित प्याल, शंभू नरवारे, सियाराम महरोलिया शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो