Jhansi News: काली बिल्ली ने काटा रास्ता, अपशगुन से बचने के लिए रुक गए चोर, 5.5 लाख माल के साथ पुलिस ने धर दबोचा
झांसीPublished: Aug 19, 2023 07:59:11 am
Jhansi News: झांसी में काली बिल्ली ने रास्ता काटा, हत्थे चढ़े बदमाश। कार से उतरकर बाहर आए तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तस्वीरें व गाड़ी नम्बर। सर्विलांस और मुखबिर तंत्र ने पकड़वाए बदमाश, साथियों की तलाश। एक सप्ताह पहले गोन्दू कम्पाउण्ड में सूने घर से चुराया था 10 लाख का माल।


मामले का खुलासा करते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह।
Jhansi News: बिल्ली के रास्ता काटते ही आमतौर पर इसे अपशकुन मानते हुए राह चलते लोग रुक जाते हैं, लेकिन बदमाशों के एक गिरोह के लिए काली बिल्ली द्वारा रास्ता काटने पर रुकना ही अपशकुन हो गया। उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं और यही उनकी गिरफ्तारी का कारण बन गया। यह वही बदमाश थे, जो गोन्दू कम्पाउण्ड के एक सूने घर से नकदी व जेवर चोरी कर भाग रहे थे। पुलिस ने इन्हें ढूंढ निकाला और चोरी का माल भी बरामद किया है।