scriptभव्य मंदिर निर्माण का अवरोध हुआ खत्म, अब एकजुटता के साथ कारसेवा से होगा निर्माण | construction of the grand temple is over | Patrika News
झांसी

भव्य मंदिर निर्माण का अवरोध हुआ खत्म, अब एकजुटता के साथ कारसेवा से होगा निर्माण

भव्य मंदिर निर्माण का अवरोध हुआ खत्म, अब एकजुटता के साथ कारसेवा से होगा निर्माण

झांसीNov 29, 2018 / 01:08 pm

Ruchi Sharma

jhansi

भव्य मंदिर निर्माण का अवरोध हुआ खत्म, अब एकजुटता के साथ कारसेवा से होगा निर्माण

झांसी. जैन तीर्थ करगुवां के मंदिर निर्माण में आया अवरोध आर्यिका रत्न पूर्णमति माता के आशीर्वाद से समाप्त हो गया। इसके बाद जैन समाज द्वारा एकजुटता के साथ भव्य मंदिर निर्माण कर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी को विराजमान करने का संकल्प लिया गया।
निर्माण उपसमिति बनाई गई

यहां पर कैलाश रेजीडेंसी में स्थित जैन मंदिर प्रांगण में आयोजित एक सभा में पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चन्द्र जैन, व्यापारी नेता शैलेन्द्र जैन, कैलाश चन्द्र जैन वर्धमान एवं अजीत जैन के संरक्षकत्व में 21 लोगों की एक निर्माण उप समिति बनाई गई। जो सामाजिक एकता के साथ सभी का सहयोग लेकर भव्य मंदिर निर्माण को मूर्त रूप देगी। बैठक में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व कैलाश चन्द्र जैन ने झांसी के जैन समाज के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए आगे भी इसे बनाए रखने का आह्वान किया। इसके साथ ही दायर मुकदमे को वापस लेने व मंदिर निर्माण हेतु कारसेवा करने का भी संकल्प लिया गया।
ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर राजीव जैन सिर्स, हुकुम चन्द्र जैन, राजेन्द्र बड़जात्या, सुमत कुमर जैन समेत 16 सदस्य नामित किए गए। करगुवां तीर्थ मंत्री सुभाष जैन सत्यराज, सलाहकार अशोक जैन रत्न सेल्स, पंचायत मंत्री रिषभ जैन, राजेश जैन, चक्रेश जैन, पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र जैन, सदस्य कमल जैन, संजय सिंघई, दिनेश डीके, अमीष जैन, आलोक जैन, नितिन जैन, रमेश जैन अछरौनी, आशीष जैन तहसील, युथुप सर्राफ, डा. जिनेन्द्र जैन, अजय धमासिया, सौरभ जैन, रानू जैन, अमित जैन, गौरव जैन, संजय जैन कर्नल, राजकुमार बाबा, प्रभात जैन, अनिल जैन, राजीव शिवाजी, गगन जैन, अखिल जैन, सिद्धार्थ जैन, शिरोमणि जैन, पवन जैन, प्रमोद जैन बब्बा, आनंद ड्योडिया, नरेन्द्र जैन, दुष्यंत जैन, अशोक जैन, सत्यजीत जैन, कुलदीप जैन, खुशाल जैन, आनंद जैन बारे, वरूण जैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आर्यिका माता ने दिया प्रेरक संबोधन

आर्यिका पूर्णमति माता ने प्रेरक सम्बोधन देते हुए कहा कि जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा के दर्शन और भगवान के मंदिर के निर्माण में सदैव बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। इससे दर्शनावर्णी कर्म का क्षय होता है और जीवन में तमाम सारे रूके कार्य बनते हैं। बाद में पंचायत महामंत्री प्रवीण कुमार जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो