मालगाड़ी की टूट गई कपलिंग, दो हिस्सों में बटी ट्रेन
झांसीPublished: Nov 13, 2023 07:59:13 am
झांसी के बरुआसागर के यार्ड में मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। जिसके चलते ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। लगभग 25 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही।


झांसी में दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी की रेलवे विभाग मरम्मत करता हुआ।
एमपी के निवाड़ी से चलकर रायरु जा रही एक मालगाड़ी की कपलिंग बरुआसागर यार्ड में टूट गई इससे अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ ने कपलिंग को जोड़ा, तब जाकर लगभग 25 मिनिट बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।