scriptCoupling of goods train broke divided into two parts | मालगाड़ी की टूट गई कपलिंग, दो हिस्सों में बटी ट्रेन | Patrika News

मालगाड़ी की टूट गई कपलिंग, दो हिस्सों में बटी ट्रेन

locationझांसीPublished: Nov 13, 2023 07:59:13 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

झांसी के बरुआसागर के यार्ड में मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। जिसके चलते ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। लगभग 25 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही।

Goods train split into two parts in Jhansi
झांसी में दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी की रेलवे विभाग मरम्मत करता हुआ।
एमपी के निवाड़ी से चलकर रायरु जा रही एक मालगाड़ी की कपलिंग बरुआसागर यार्ड में टूट गई इससे अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ ने कपलिंग को जोड़ा, तब जाकर लगभग 25 मिनिट बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.