
मुजफ्फरनगर का रहने वाला नौकर हुआ हत्यारा, झांसी में खौफ का माहौल
Jhansi crime: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ले में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। दुकानदार आबिद (29) पुत्र युसुफ मलिक का शव जला हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आबिद की हत्या उनके ही नौकर वसीम ने की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक आबिद ने दो महीने पहले ही झांसी के बड़ा बाजार में कॉस्मेटिक्स एंड क्रॉकरी की दुकान खोली थी। दुकान में काम करने के लिए उन्होंने मुजफ्फरनगर के रहने वाले वसीम को रखा था। दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते थे।
परिवार वालों का कहना है कि रविवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वसीम ने आबिद को मारपीट कर बेहोश कर दिया और फिर उनके ऊपर कपड़े डालकर आग लगा दी। इसके बाद वह दुकान से कैश लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
30 Jul 2024 06:24 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
