Jhansi News: स्क्रीन पर नजर आएगा स्मार्ट सिटी का हर कोना, मुश्किल होगा अपराधियों का छिपना
झांसीPublished: Sep 13, 2023 08:34:18 am
Jhansi News: स्क्रीन पर नजर आएगा महानगर का कोना-कोना, अपराधियों के लिए मुश्किल होगा मुंह छिपाना। 15 दिन में 2 हजार सीसीटीवी कैमरे हो जाएंगे कंट्रोल रूम से कनेक्ट। अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को मिलेगी बड़ी सहायता।


झांसी शहर के हर कोने में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
Jhansi News: झांसी स्मार्ट सिटी में अपराध करने वाले अपना मुंह नहीं छिपा पाएंगे। महानगर का कोना-कोना नगर निगम के कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर 24 घण्टे नजर आता रहेगा। इसके लिए हर तरफ के सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जा रहा है। फिलहाल 335 कैमरे लिंक हो चुके हैं, जबकि 15 दिन में 2 हजार कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा।