scriptगोण्डा में घाघरा का कहर जारी, देखें फोटो | Patrika News
झांसी

गोण्डा में घाघरा का कहर जारी, देखें फोटो

6 Photos
7 years ago
1/6
बांध में करीब 150 मीटर की दूरी में दरार आ गई तथा 400 मीटर से अधिक बांध के हिस्से में नदी की एक तरफा कटान शुरु हो गई है।
2/6
ग्राम बेहटा के सामने बांध के हिस्से में तेज कटान हो रही है।
3/6
चारों तरफ भरे पानी की वजह से बांध को बचाने के लिए मरम्‍मत सामग्री को बांध तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है।
4/6
कटान तक जाने के लिए मात्र जीरो प्वाइंट के अलावा कोई रास्ता नहीं है। जिससे बांध को बचाने की कवायद को झटका लग रहा है।
5/6
कटते बांध को देखकर भी मौके पर मौजूद अधिकारी बांध को बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश करने का दावा कर रहे हैं।
6/6
पानी का स्तर भले ही घटा हो मगर बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ की दुश्वारियां कम होने के बजाय बढ़ गई हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.