scriptFlowers will be showered from helicopter on Ravana Dahan | हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल, 1100 राउंड कड़क बिजली तोप तैयार, ऐसे होगा रावण दहन | Patrika News

हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल, 1100 राउंड कड़क बिजली तोप तैयार, ऐसे होगा रावण दहन

locationझांसीPublished: Oct 22, 2023 11:13:25 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

झांसी में रावण दहन की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। 70 फीट ऊंचा बनाया गया रावण का पुतला। और 400 फीट लंबी सोने की लंका बनी है। राम-सीता पर बरसेंगे हेलीकॉप्टर से फूल।

Ravana effigy
दशहरा की तैयारियां अंतिम चरण में।
महानगर में सबसे बड़े विजयादशमी समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। बुन्देलखण्ड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन, सोमकांत निगम, अनूप सहगल आदि ने आज कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। क्राफ्ट मेला मैदान में कारीगर वाहिद खान के नेतृत्व में रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के 70 फीट ऊंचे पुतलों को फाइनल टच देने में लगे रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.