झांसी। निवेश के नाम पर पैसा लेकर एक कंपनी रफू चक्कर हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पैसा जल्द दोगुना होने की कही थी बात दतिया के थाना दरसड़ा के ग्राम सानतुति निवासी गौरीशंकर पांचाल ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि न्यू क्रिश्चियन इंटर कालेज के सामने बीपीएन सन साइन ग्रुप आफ इन्डस्ट्रीज इनफ्रान बिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड का कार्यालय बना हुआ था। इस कंपनी में
काम करने वाले लोग उसके पास आए और कहा कि कंपनी की कई योजनाएं चल रही हैं। अगर इन योजनाओं में पैसा जमा करोंगे तो बहुत जल्द ही पैसा दोगुना होकर वापस मिलेगा। उनकी बातों में आकर उसने निवेश के नाम पर पैसा जमा कर दिया था। काफी दिनों बाद जब वह कार्यालय गया तो कार्यालय बंद था। इसके बाद मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उन लोगों ने पैसा देने से मना कर दिया। इसमें कंपनी के लोगों द्वारा जालसाजी करने का आरोप लगाया गया है।