scriptझांसी में दवाओं की कीमतों में भारी गिरावट, बीपी से लेकर मधुमेह तक 57% तक सस्ता हुआ इलाज | Patrika News
झांसी

झांसी में दवाओं की कीमतों में भारी गिरावट, बीपी से लेकर मधुमेह तक 57% तक सस्ता हुआ इलाज

झांसी में मरीजों को राहत मिली है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने 41 दवाओं और सात फॉर्मूलेशनों की कीमतों में भारी कटौती की है। इनमें बीपी, मधुमेह, एंटीबायोटिक, पेन किलर, मल्टीविटामिन और खून पतला करने वाली दवाएं शामिल हैं।

झांसीMay 25, 2024 / 11:06 am

Ramnaresh Yadav

झांसी में दवाओं की कीमतों में भारी गिरावट, बीपी से लेकर मधुमेह तक 57% तक सस्ता हुआ इलाज

छह से 57 फीसदी तक सस्ती हुईं बीपी से लेकर मधुमेह तक की दवाएं

अब मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने ब्लड प्रेशर, पेन किलर, मधुमेह, एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन से लेकर खून पतला करने वाली दवाओं सहित 41 दवाओं और सात फॉर्मूलेशनों की कीमतों में छह से 57 फीसदी तक की कमी करने का फैसला लिया है।
झांसी केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव नितिन मोदी के अनुसार, यह बदलाव हर छह महीने में होने वाली दवाओं की समीक्षा का हिस्सा है।

नई कीमतों के कुछ उदाहरण:

  • बीपी: टेल्मिसर्टन 138 रुपये से घटकर 129 रुपये
  • हृदय: एस्पिरिन, एटोरवास्टेटिन और क्लोपिडोग्रेल 90 रुपये से घटकर 70 रुपये
  • एंटीबायोटिक: सेफिक्सिम ओफ़्लॉक्सासिन 190.20 रुपये से घटकर 138.70 रुपये
  • पेन किलर: एसिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल 73 रुपये से घटकर 51.46 रुपये
  • मधुमेह: सीटाग्लिप्टिन 305 रुपये से घटकर 154 रुपये
  • मल्टीविटामिन: मिथाइलकोबालामिन 130 रुपये से घटकर 83 रुपये

ध्यान दें:

  • सभी दवाओं के मूल्य 10 गोली के एक पत्ते के हैं।
  • अभी केमिस्टों के पास पुरानी दरों वाली दवाओं का ही स्टॉक है। जैसे ही स्टॉक खत्म होगा, वैसे ही नई दरों वाली दवाएं बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी।

Hindi News/ Jhansi / झांसी में दवाओं की कीमतों में भारी गिरावट, बीपी से लेकर मधुमेह तक 57% तक सस्ता हुआ इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो