scriptHusband worships wife statue installing temple in Fatehpur Jhansi | Fatehpur News: फतेहपुर के इस हिंदू शाहजहां को जानते हैं आप? जिसने पत्नी के लिए कर दिखाया ये अनोखा काम | Patrika News

Fatehpur News: फतेहपुर के इस हिंदू शाहजहां को जानते हैं आप? जिसने पत्नी के लिए कर दिखाया ये अनोखा काम

locationझांसीPublished: Aug 08, 2023 02:58:06 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी का मंदिर बनाया। फिर उसमें पत्नी की प्रतिमा स्‍थापित कर उसकी नियमित पूजा करने लगा। आइये आपको बताते हैं इस अजीबोगरीब मामले की सच्चाई।

Husband worships wife statue installing temple in Fatehpur Jhansi
फतेहपुर में पति ने पत्नी का मंदिर बनाकर करने लगा पूजा-अर्चना।
Fatehpur News: आपने पत्नी की याद में स्कूल बनवाने, भंडारे करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए टूर्नामेंट कराने के मामले तो सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने तीन साल पहले बीमारी के चलते पत्नी की मौत के बाद उसका मंदिर बनवा दिया। इतना ही नहीं, बुजुर्ग पति ने मंदिर में पत्नी की प्रतिमा लगवाई और मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना करता है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के झांसी के पास स्थित फतेहपुर के ब्लॉक देवमई के गांव पधारा की। जहां रामसेवक रैदास नाम के एक बुजुर्ग रहते हैं। आइये आपको उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी में बताते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.