scriptट्रेनों पर पड़ने लगी कोहरे की मार, रेलवे ने ये ट्रेनें कीं रद्द, और इनके समय में किया बदलाव | Indian Railway Train late new timing due to fog | Patrika News

ट्रेनों पर पड़ने लगी कोहरे की मार, रेलवे ने ये ट्रेनें कीं रद्द, और इनके समय में किया बदलाव

locationझांसीPublished: Dec 12, 2018 09:11:13 am

सर्दी के मौसम में पड़ने वाली कोहरे की मार का असर रेलवे की समय सारिणी पर पड़ने लगा है…

Indian Railway Train late new timing due to fog

ट्रेनों पर पड़ने लगी कोहरे की मार, रेलवे ने ये ट्रेनें कीं रद्द, और इनके समय में किया बदलाव

झांसी. सर्दी के मौसम में पड़ने वाली कोहरे की मार का असर रेलवे की समय सारिणी पर पड़ने लगा है। रेलवे ने एहतियातन कदम उठाते हुए कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ गाड़ियों की फ्रिक्वेंसी कम करते हुए टाइमटेबल में बदलाव किया है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली गाड़ी झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस है। इसे दो महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा झांसी से कोलकाता के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11105 और 11106 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस के साथ ही गाड़ी संख्या 22441 और 22442 कानपुर चित्रकूट एक्सप्रेस को भी ऩिरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा श्रीधाम एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी मेल की फ्रिक्वेंसी में बदलाव किया गया है।
ये गाड़ियां की गई हैं निरस्त

रेलवे ने कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 11109 इंटरसिटी एक्सप्रेस को 13 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच निरस्त कर दिया है। इसी तरह से लखनऊ से झांसी के बीच चलने वाली 11110 इंटरसिटी एक्सप्रेस भई 13 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह से झांसी से कोलकाता के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 11106 दिसंबर में 14, 21 और 28 तारीख को, जनवरी में 4, 11, 18 और 25 तारीख को, फरवरी में 1, 8 और 15 तारीख को निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह से कोलकाता से झांसी की ओर आने वाली गाड़ी संख्या 11105 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को दिसंबर में 16, 23 और 30 तारीख को, जनवरी में 6, 13, 20 और 27 तारीख को और फरवरी में 3, 10 और 17 तारीख को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा चित्रकूट धाम से कानपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22441 को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए ऩिरस्त कर दिया गया है। इसी तरह से कानपुर से चित्रकूट धाम के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22442 को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।
इन गाड़ियों के घटाए गए फेरे

रेलवे ने कोहरे के मद्देनजर जबलपुर से नईदिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस को बुधवार के दिन निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दिसंबर में 12, 19 और 27 तारीख को निरस्त रहेगी। इसके अलावा यह गाड़ी 2, 9, 16, 23 और 30 जनवरी और 6 और 13 फरवरी को निरस्त करेगी। इसी तरह से नईदिल्ली से जबलपुर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12191 गुरुवार के दिन निरस्त कर दी गई है। यह गाड़ी दिसंबर में 13, 20 और 27, जनवरी में 3, 10.17, 24 और 31, फरवरी में 7 और 14 तारीख को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी मेले को सोमवार और गुरुवार के दिन निरस्त किया गया है। यह गाड़ी दिसंबर में 13, 17, 20, 24, 27 और 31 को, जनवरी में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 को, फरवरी में 4, 7, 11 और 14 को निरस्त रहेगी। इसके अलावा बरौनी से ग्वालियर के बीच चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल को मंगलवार और शुक्रवार के दिन निरस्त किया गया है। यह गाड़ी दिसंबर में 14, 18, 21, 25 और 28 तारीख को, जनवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 तारीख को और फरवरी में 1, 5, 8, 12 और 15 तारीख को निरस्त रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो