India's Best Dancer : झांसी में 22 फरवरी को आ रहे हैं मास्टर मर्जी, ऑडिशन में तलाशेंगे बेस्ट डांसर
- मशहूर रियलिटी डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर का ऑडिशन
- 22 फरवरी को झांसी में ऑडिशन लेंगे कोरियोग्राफर मास्टर मर्जी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में 22 फरवरी को रियलिटी डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर की एक झलक देखने को मिलेगी। डॉन्स ऑडिशन लेने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर मास्टर मर्जी आ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में ऑडिशन शहर के माउंट लिटेरा जी स्कूल में सुबह 10 बजे से होंगे, जहां जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिभाग अपना टैलेंट दिखाएंगी। ऑडिशन को लेकर शहर के मुख्य स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाये गये हैं। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मास्टर मर्जी और टैलेंटेड प्रतिभागी होंगे। ऑडिशन में झांसी और आसपास के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। डांस ऑडिशन में भाग लेने के लिए माउंट लिटेरा जी स्कूल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस राउंड में जो भी प्रतिभागी सिलेक्ट होगा, वह टीवी राउंड के लिए जाएगा, जिसका शूट ग्वालियर में किया जाएगा।
वर्ष 2020 में इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब गुरुग्राम के अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप ने जीता था। ईनाम के तौर पर उन्हें 15 लाख रुपए प्राइज मनी और एक एसयूवी मिली थी। फिनाले में टाइगर का मुकाबला फाइनलिस्ट मुकुल जैन, सुभ्रनिल पॉल, श्वेता वॉरिय और परमदीप से हुआ। कंपटीशन में मुकुल ने दूसरा स्थान और श्वेता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jhansi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज