Jhansi News: झांसी में इस जगह आकार लेगा औद्योगिक नगर, युवाओं को मिलेगा रोजगार
झांसीPublished: Sep 13, 2023 07:09:16 am
Jhansi News: रक्सा के पास आकार लेगा औद्योगिक नगर, बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में होगा कारोबार युवाओं को मिलेगा रोजगार। योगी सरकार ने वीडा के प्रस्ताव को दी मंजूरी। 33 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण। बुन्देलखण्ड के माथे से मिटेगा पलायन का कलंक।


झांसी में बड़ी संख्या में युवाओं को मिलेगा रोजगार।
Jhansi News: सपना अब सच होने की दहलीज पर आ गया है। योगी सरकार ने रक्सा के आस पास 33 गांव में औद्योगिक विकास के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यहां नोएडा की तर्ज पर औद्योगिक नगर विकसित किया जाएगा। डिफेंस कॉरिडोर के बाद झांसी को यह बड़ी सौगात मिली है, जिससे इस भू-भाग के माथे पर लगा पलायन का कलंक मिटेगा, तो बुन्देलखण्ड को गरीबी से भी मुक्ति मिल जाएगी। यहां डिफेंस कॉरिडोर की बुनियाद पहले ही रखी जा चुकी है, जिससे झांसी के दोनों छोर पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगेगी, जिनमें कारोबार होगा तो युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।