Jhansi News : गुस्से में आकर इंस्पेक्टर ने दरोगा पर तान दी पिस्टल, बड़े अधिकारियों तक पहुंचा मामला
झांसीPublished: Jun 09, 2023 07:03:42 am
Jhansi News : वीआइपी ड्यूटि लगाने को लेकर दोनों के बीच हो गया था विवाद। दरोगा ने एसएसपी से की शिकायत।


इस्पेक्टर ने सब इंस्पेक्टर पर तानी रिवाल्वर।
Jhansi News : वीआइपी ड्यूटि को लेकर एक इन्स्पेक्टर और दारोगा के बीच में उस समय वाद-विवाद गहरा गया, जब इन्स्पेक्टर ने ड्यूटि पर सवाल खड़े करते हुए दारोगा को हड़का दिया। दोनों के बीच में नोकझोंक के दौरान इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह ने दारोगा सोमेंद्र सिंह पर पिस्टल तान दी, जिससे वह घबरा गया। रात को मोबाइल फोन से घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और सुबह पुलिस कप्तान के समक्ष पेश होकर प्रार्थना-पत्र दिया। इस पर पुलिस कप्तान ने मामले की जांच करने के आदेश कर दिए।