script

TOURISM AND HOTEL MANAGEMENT : अब स्टूडेंट्स के लिए यहां होगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था

locationझांसीPublished: Jul 07, 2019 01:28:50 pm

Submitted by:

BK Gupta

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान (TOURISM AND HOTEL MANAGEMENT OF BUNDELKHAND UNIVERSITY) में मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण
दो करोड़ चालीस लाख रुपये से बनने जा रही हैं प्रयोगशालाएं।

institute of tourism and development in bundelkhand university

TOURISM HOTEL MANAGEMENT : अब स्टूडेंट्स के लिए यहां होगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (BUNDELKHAND UNIVERSITY) के पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन संस्थान (INSTITUTE OF TOURISM & HOTEL MANAGEMENT) भवन के विस्तार भवन का शिलान्यास यहां आयोजित एक भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैषम्पायन ने किया। कुलपति ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों की उपस्थिति में वैदिक विधि ने पूजन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वैषम्पायन ने आशा व्यक्त की कि इन प्रयोगशालाओं के उपलब्ध हो जाने पर संस्थान मेें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पर्यटन व्यवसाय से सम्बन्धित गुणवत्तापूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यावहारिक शिक्षा मिल पायेगी तथा वे अपने कैरियर के क्षेत्र में उन्नति कर पाने में समर्थ होंगे।

दो करोड़ चालीस लाख रुपये की राशि हुई स्वीकृत

संस्थान (INSTITUTE OF TOURISM & HOTEL MANAGEMENT) के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील कुमार काबिया ने बताया कि वर्तमान में पर्यटन व्यवसाय के बढते महत्व एवं इस व्यवसाय में रोजगार की अपार सम्भावनाअों को देखते हुए एकीकृत होटल मैनेजमेंट पाठ्य क्रम की आवश्यकता के अनुरूप प्रयेागशालाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्राप्त अनुदान की सहायता से इन प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। प्रो. काबिया ने बताया कि 20 सितंबर 2018 को राज्यपाल रामनाईक ने इसका शिलान्यास किया था। इस प्रस्तावित विस्तार भवन में होटल मैनेजमेंट की क्वालिटी किचिन, पेसिन किचिन, माईको बायोलोजी लैब, फूड टेस्टिग लैब कन्फेक्शनरी, बेकरी, टेनिग रेस्टोरेंट आदि का निर्माण किया जाना है। इससे होटल मैनेजमेण्ट के अभ्य़र्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा शिक्षा प्रदान किया जाना संभव हो सकेगा। प्रो. काबिया ने बताया कि प्रयोगशालाओं के निर्माण हेतु भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा कुल दो करोड़ चालीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसकी प्रथम किस्त एक करोड़ बीस लाख रूपये विश्वविद्यालय का प्राप्त हो चुकी है।
ये लोग रहे उपस्थित

इस (INSTITUTE OF TOURISM & HOTEL MANAGEMENT) के विस्तार भवन के पूजन अवसर पर भवन निर्माण कार्यदायी संस्था सी.एन.पी.एस. के परियोजना प्रबन्धक आर.के.कटियार, विवेक सिंह, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अवर अभियन्ता अमरीश गौतम अभियन्ता के साथ-साथ प्रा.सी.बी.सिंह, प्रो.प्रतीक अग्रवाल, प्रो.अपर्णाराज, प्रो.देवेश निगम, प्रो.अर्चना वर्मा, डा.यशोधरा शर्मा, डा.रामवीर सिंह, डा.पुनीत बिसारिया, डा.मुन्ना तिवारी, डा. अंकित श्रीवास्तव, डा. कमलेश बिलगैया, डा.श्वेता पाण्डेय, डा.जीे.के.श्रीनिवासन, डा.सुधीर द्विवेदी, डा.रमेश चन्द्रा, डा.गुरदीप कौर त्रिपाठी, डा.संजय निबोरिया, डा.महेन्द्र कुमार, डा.प्रणव भार्गव, डा.राजीव बबेले, डा.के.एल.सोनकर, सहायक कुलसचिव माया शंकर, संतोष चौहान, परीक्षा नियंत्रक अजय यादव, कुलसचिव नारायन प्रसाद, डा.हेमन्त चन्द्रा, एल.के.अनुरागी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो