scriptJDA bulldozer hits 3 illegal colonies 14 on radar | Jhansi News: झांसी में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला JDA का बुलडोजर, 14 रडार पर | Patrika News

Jhansi News: झांसी में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला JDA का बुलडोजर, 14 रडार पर

locationझांसीPublished: Sep 17, 2023 08:33:39 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण ने 3 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया है। जबकि 14 को चिन्हित किया गया है। कब्जा हटाने के दौरान विरोध प्रदर्शन की तैयारी में थे लोग। लेकिन प्रशासन की तैयारी के सामने सबके हौसले हो गए पस्त। भारी पुलिस बल के साथ पीएसी रही मौजूद।

a4
बिना लेआउट बनी कॉलोनियों को ध्वस्त करता जेडीए का बुलडोजर।
Jhansi News: महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से बनाई जा रहीं कॉलोनी की कुण्डली झांसी विकास प्राधिकरण ने बना ली है। शनिवार को भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ जेडीए ने 3 कॉलनि पर बुलडोजर चला दिया, जबकि 14 अवैध कॉलोनी विभाग के रडार पर आ गई हैं। इन्हें भी नोटिस दे दिए गए हैं। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी फोर्स के आगे उनके हौसले पस्त हो गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.