Jhansi News : विकास के एक्सप्रेस वे पर बुंदेलखंड, यहां बन रहा डिफेंस कॉरिडोर
झांसीPublished: Mar 25, 2023 06:03:25 am
योगी सरकार ने बुंदेलखंड को दी पहले एक्सप्रेस-वे की सौगात। युद्धस्तर पर चल रही बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल पहुंचाने की परियोजना।


फोटो सोशल मीडिया
यूपी सरकार ने अपना 6 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान बुंदेलखंड में कई विकास के काम किए गए हैं। झांसी, ललितपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियमित दौरे हुए। सभी जिलों को केंद्रित करते हुए विकास योजनाओं की सौगात से विकास के कई मानकों पर बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिले हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, डिफेन्स कॉरिडोर, हर घर नल से जल जैसी बड़ी परियोजनाओं के अलावा स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि सहित। अन्य क्षेत्रों में सरकार की परियोजनाओं ने यहां के आम लोगों पर ध्यान केंद्रित किया है।