Jhansi News: मां के कोख से निकला एलियन जैसा बच्चा, त्वचा और शक्ल देख डर गए परिजन
झांसीPublished: Sep 02, 2023 02:16:52 pm
Jhansi News: झांसी में एक अजीबोगरीब बच्चे ने जन्म लिया है। फिलहाल, बच्चे के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।
Jhansi News: झांसी में एक ऐलियन जैसा बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्चे की शक्ल और सूरत सामान्य बच्चों की शक्ल और सूरत से बिल्कुल अलग है। CHC बहेड़ी के डॉक्टर इस अजीबोगरीब बच्चे को देखकर हैरान रह गए। यहां तक कि परिवार के सदस्य भी बच्चे को देख कर डर गए।