Jhansi Railway Station: झांसी रेलवे स्टेशन हुआ वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, योगी सरकार ने जारी की अधिसूचना
झांसीPublished: Dec 29, 2021 10:20:25 pm
Jhansi Railway Station: अब झांसी रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बुधवार को गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना भी जारी कर दी है।


Jhansi Railway Station
Jhansi Railway Station: योगी सरकार ने एक और नाम बदल दिया है। जी हाँ अब झांसी रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बुधवार को गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही स्टेशन के नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत स्टेशन कोड भी बदला जाएगा।