बॉलीवुड में झांसी की बेटी के अदाकारी के चर्चे, श्रेया शुक्ला को मिला मुंबई अचीवर्स अवार्ड
मुंबई में रेड चैरी एंटरटेनमेंट एवं मुंबई अचीवर्स अवार्ड कमेटी ने ताज होटल में एक अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में श्रेया शुक्ला को "ब्यूटीफुल फेस ऑफ द ईयर" वर्ग में "द मुंबई अचीवर्स अवार्डस-2023 से सम्मानित किया गया।