हत्या और हादसे के बीच उलझ गई काजल की मौत, सहेली से मिलने गई थी, घर वालों को मिली मौत की सूचना
झांसीPublished: May 27, 2023 05:12:50 am
Jhansi News : झांसी में पूर्व पार्षद की भतीजी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में उसके साथ ड्राइवर की भी मौत हुई है। लेकिन घर वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। और दोहरे हत्याकांड के खुलासे की मांग कर रहे हैं।


काजल की फाइल फोटो।
Jhansi News : झांसी की रहने वाली 24 साल की काजल अपनी सहेली और ड्राइवर के साथ दतिया जा रहे थे। रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें काजल और उसके ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि सहेली गंभीर रूप से घायल है। काजल के परिजन एक्सीडेंट से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि काजल की हत्या हुई है। एक्सीडेंट एमपी में हुआ है। इसलिए पूरे मामले की जांच मध्यप्रदेश के दतिया की पुलिस कर रही है। बताते चलें कि झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला खुशीपुरा निवासी काजल की दोस्ती सीपरी बाजार में रहने वाली निधि पटेल से थी। निधि पटेल पत्नी के रूप में पहले से शादीशुदा राजा गुर्जर के साथ रहती थी।