Jhansi News: औद्योगिक नगर के लिए शुरू होना है जमीन का अधिग्रहण, खैरा गांव में किसानों संग अधिकारी करेंगे चौपाल
झांसीPublished: Sep 22, 2023 09:09:47 am
Jhansi News: 33 गांव के किसानों संग बैठे अधिकारी और सुनीं उनकी समस्याएं। बात पूरी तरह से नहीं बनी। अब खैरा गांव में अधिकारी किसानों के साथ चौपाल लगाकर उनकी बात सुनेंगे। किसान जमीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि औद्योगिक नगर के लिए जमीन का अधिग्रहण होना है।


सीडीओ को ज्ञापन देते किसान।
Jhansi News: औद्योगिक नगर के लिए चिह्नित किए गए 33 गांव के किसानों द्वारा उठाई जा रहीं समस्याओं का निराकरण करने के लिए आज किसानों व अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। किसानों ने समस्याओं का पुलिन्दा दिया, जिसमें कुछ पर सहमति बन गई, जबकि कई समस्याओं को लेकर नीति तय करने की बात कही गई। सर्किल रेट बढ़ाने पर फिलहाल अधिकारी चुप्पी साध गए। झांसी में नोएडा की तर्ज पर औद्योगिक नगर बसाने की कवायद तेज हो गई हैं। इसके लिए रक्सा के आसपास वाले 33 गांव की जमीन चिन्हित की गई है।