scriptआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लॉन्चिंग, जिले के 113086 परिवार होंगे लाभान्वित | launching of ayushman bharat pradhanmantri jan arogya yojna | Patrika News
झांसी

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लॉन्चिंग, जिले के 113086 परिवार होंगे लाभान्वित

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लॉन्चिंग, जिले के 113086 परिवार होंगे लाभान्वित

झांसीSep 23, 2018 / 10:53 pm

BK Gupta

launching of ayushman bharat pradhanmantri jan arogya yojna

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लॉन्चिंग, जिले के 113086 परिवार होंगे लाभान्वित

झांसी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ जनपद झांसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास भवन झांसी के सभागार में किया गया। इस मौके पर बताया गया कि इस योजना के तहत जिले के 113806 परिवार लाभान्वित होंगे। इनको प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधाएं, जांच, उपचार, परामर्श आदि पूरी तरह से मुफ्त प्रदान की जाएंगी।
इन्होंने किया योजना का शुभारंभ
यहां विकास भवन सभागार में योजना का शुभारंभ महापौर रामतीर्थ सिंधल, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मण्डल डा सुमन बाबू मिश्रा, जिलाधिकारी झांसी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुशील प्रकाश तथा भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी द्वारा किया गया।
अपर निदेशक ने ये बताया
इस अवसर पर अपर निदेशक डा सुमन बाबू मिश्रा ने बताया कि इस योजना में सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 के आधार पर चिन्हित जनपद झांसी के 113086 परिवारों को प्रतिवर्ष रूपये 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधायें यथा-जांच, उपचार, परामर्श आदि पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। इस योजना के द्वारा समाज के वंचित, गरीबों, दिव्यांगों तथा कमजोर वर्ग के परिवारों हेतु कैंसर, हृदयरोग जैसी 1350 बीमारियां सम्मिलित करते हुये समस्त सरकारी चिकित्सालयों एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। जनपद झांसी में जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज झांसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबीना एवं मऊरानीपुर में कियोस्क(पूछताछ) स्थापित है। इस पर आरोग्य मित्र की तैनाती रहेगी जो चिकित्सालयों में मरीजों की सहायता के लिये सहायक होगा। इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या, आयु सीमा आदि की बाध्यता नहीं है तथा पूर्व से चली आ रही बीमारियों का भी इलाज सम्मिलित किया गया है। इलाज के दौरान दवा, जांच जैसे कि एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड इत्यादि पूर्णतः निःशुल्क किये जायेंगे। साथ ही देश के अन्य राज्यों के सूचीबद्ध चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा अनुमन्य होगी।
पावर पॉइंट से की गई प्रस्तुति
इस अवसर पर समस्त अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग का सजीव प्रसारण पावर पॉइन्ट प्रस्तुति करण सभागार में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा एन के जैन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी द्वारा किया गया। इस अबसर पर डा आर एस वर्मा, डा राजकिशोर, डा महेन्द्र कुमार, डा नीति शास्त्री, डा संजया शर्मा, डा हरीश चन्द्र आर्या, प्रदीप सरावगी, रामनरेश तिवारी, संजीव अग्रवाल, डा डी के गर्ग, अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ए आर ओ ए एन एम , आशा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Home / Jhansi / आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लॉन्चिंग, जिले के 113086 परिवार होंगे लाभान्वित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो