scriptशिक्षकों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन की प्रक्रिया आगे बढ़ी | list of teachers for promotion is released | Patrika News

शिक्षकों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन की प्रक्रिया आगे बढ़ी

locationझांसीPublished: Apr 24, 2018 03:51:07 pm

Submitted by:

BK Gupta

शिक्षकों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन की प्रक्रिया आगे बढ़ी
 

list of teachers for promotion is released

शिक्षकों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन की प्रक्रिया आगे बढ़ी

झांसी। जिले के सैकड़ों शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कई वर्षों से बाधित प्रमोशन की प्रक्रिया आखिरकार आगे बढ़ चुकी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रमोशन हेतु शिक्षकों की अंतिम ज्येष्ठता सूची जारी कर दी है। शिक्षकों से ज्येष्ठता सूची की प्रविष्टियों की जांच कर 2 मई 2018 तक आपत्तियां मांगी गई हैं। उधर प्रमोशन सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अलग- अलग मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। रंग ला रही है दबाव की रणनीति परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर विभिन्न शैक्षिक संगठनों द्वारा बनाया गया दबाव आखिरकर रंग लाया। जनपद में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष प्रमोशन किए जाने हेतु प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची में 19 दिसंबर 2013 तक जिले में प्रथम नियुक्ति पाने वाले अथवा जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले एवं प्रशिक्षित वेतनमान पाने वाले शिक्षकों को शामिल किया गया है। सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। बीएसए हरिवंश कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संबंधित अध्यापक अपने नाम के सम्मुख सेवा विवरण का भलीभांति परीक्षण कर लें। यदि कोई भिन्नता हो तो साक्षियों सहित संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति के साथ 2 मई 2018 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। ज्येष्ठता सूची जारी होने की खबर से सैकड़ों शिक्षक गदगद है। माना जा रहा है कि उन्हें शीघ्र ही प्रमोशन मिल सकता है। इन्होंने दिया ज्ञापन जिले में सैकड़ों परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं। उधर प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और प्रमोशन शीघ्र करने की मांग की। इसके अलावा जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तित 11 कर पूर्वाह्न में 7 से 11 बजे तक किया जाए। इस मौके पर गिरीश श्रीवास्तव, रिजवान उल्ला, राहुल पांचाल, महेन्द्र तिवारी, सियाराम निरंजन, विनय शर्मा, नरेन्द्र पंथी, आशिक अली, शैलेन्द्र कुमार साहू, प्रदीप कुमार, नूतन शुक्ला, अलका खरे, दीपक सैनी, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो