scriptMap Bundelkhand Development Authority land changed place 33 villages | Jhansi News: बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण की जमीन का बदला नक्शा, अब 33 गांव में होगा विकास | Patrika News

Jhansi News: बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण की जमीन का बदला नक्शा, अब 33 गांव में होगा विकास

locationझांसीPublished: Sep 19, 2023 07:11:48 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

Jhansi News: झांसी में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण की जमीन को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। जहां पहले 36 गांव प्रस्ताव में शामिल किए गए थे। वहीं अब 33 गांव का विकास होना है। प्रस्ताव से 7 पुराने गांव हटाकर 4 नए जोड़ दिए गए हैं।

a1
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Jhansi News: बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण द्वारा महानगर के पास विकसित किए जा रहे औद्योगिक नगर का नक्शा जमीन पर उतरने से पहले ही बदल गया है। जेडीए के मास्टर प्लान में आने के कारण पुराने प्रस्ताव से 7 गांव हटा दिए गए हैं, जबकि 4 नए गांव शामिल कर लिए गए हैं। अम्बाबाय का आधा हिस्सा बीडा में आएगा, जबकि इस गांव की जमीन का एक हिस्सा ट्रांसपोर्ट नगर के लिए चिह्नित किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.