scriptmassive fire broke spare parts shop in Jhansi sparks firecrackers | झांसी में पटाखों की चिंगारी से स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, दिवाली पर खाक हो गया लाखों का सामान | Patrika News

झांसी में पटाखों की चिंगारी से स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, दिवाली पर खाक हो गया लाखों का सामान

locationझांसीPublished: Nov 13, 2023 06:10:49 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

झांसी में दीवाली की रात स्पेयर पार्ट्स व टायर के गोदाम में लगी आग। लाखों रुपए का माल जलकर हुआ खाक। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने पाया काबू। कब्रिस्तान के बाहर रखी घास में पटाखों की चिंगारी से लगी आग।

Fire broke out due to firecracker in Jhansi
झांसी में स्पेयर पार्ट की दुकान पर आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में शिवाजी नगर स्थित एक स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग फैल गई और आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.