script

उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र के सांसदों ने दिए विकास के लिए ये सुझाव

locationझांसीPublished: Sep 07, 2018 10:30:35 pm

Submitted by:

BK Gupta

उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र के सांसदों ने दिए विकास के लिए ये सुझाव

member of parliaments give suggestions for railway development

उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र के सांसदों ने दिए विकास के लिए ये सुझाव

झांसी। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी मण्‍डल परिक्षेत्र के सांसदों की महाप्रबंधक उत्‍तर मध्‍य रेलवे के साथ बैठक झांसी में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सांसदों और उनके प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित सुझाव दिए।
उपलब्धियों का ब्योरा दिया
बैठक में सांसद लोकसभा भानु प्रताप सिंह वर्मा को सर्वसम्मति से बैठक का अध्‍यक्ष चुना गया। बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक रतन लाल ने बैठक में उपस्थित सभी सांसदों एवं प्रतिनिधियों का स्‍वागत किया। इसमें महाप्रबंधक उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने कहा कि जन प्रतिनिधियों से सीधे संवाद एवं विचारों के आदान-प्रदान से नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सहायता मिलती है। उन्‍होंने कहा कि सांसदों के मार्गदर्शन से हम अपने सम्मानित यात्रियों को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए समर्पित हैं। उत्‍तर मध्‍य रेलवे की उपलब्धियों के विषय में बताते हुए महाप्रबंधक ने सांसदों को अवगत कराया कि झांसी मण्डल यात्री सुविधाओं में विकास के साथ-साथ रेल राजस्व में बढोत्तरी के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रैल से अगस्त तक की अवधि में यात्री परिवहन से मण्डल ने रू. 293 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है | जो गत वर्ष इस अवधि से प्राप्त राजस्व रू. 279.66 करोड़ से 4.77 प्रतिशत अधिक है। माल यातायात से मण्डल ने रू. 231.92 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है| जो कि गत वर्ष इस अवधि में प्राप्त राजस्व रू. 178.52 से 29.91 प्रतिशत अधिक है। । टिकट चेकिंग के पेनाल्टी केसों से रू. 10.60 करोड का राजस्व अर्जित किया गया जो गत वर्ष में प्राप्त राजस्व रू. 09.04 करोड से 17.26 प्रतिशत अधिक है। झांसी मण्डल की समस्त स्रोतों में आय रूo 560.83 करोड़ है | जो कि गत वर्ष की प्राप्त आय रु. 496.61 से 12.93 प्रतिशत अधिक है।
झांसी-हरपालपुर के बीच हुआ विद्युतीकरण
महाप्रबंधक के उद्बोधन के उपरान्‍त मंडल रेल प्रबंधक, झांसी अशोक कुमार मिश्र ने पावर प्‍वाइंट प्रस्‍तुतिकरण के माध्‍यम से सांसदों को झांसी मण्‍डल के प्रयासों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया तथा झांसी मण्डल द्वारा आय अर्जन के बारे में विस्तृत जानकारी दी I उनके द्वारा बताया गया कि
· अभी हाल ही में मंडल द्वारा अनारक्षित टिकट प्राप्त करने हेतु मोबाइल एप्प का लोकार्पण I
· स्टेशन पर पीने योग्य स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु 27 वाटर वेंडिंग मशीन का संस्थापन I
· अवैध महिला वेंडर्स के लिए कार्रवाई हेतु महिला स्क्वेड का गठनI
· झांसी स्टेशन पर वाल पेंटिंग से सुंदरीकरण व स्वच्छता जागरूकता हेतु LED पोस्टर्स I
· पानी की बर्बादी को रोकने हेतु वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट का संस्थापन I
· झांसी-हरपालपुर के मध्य विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया I
सांसदों ने दिए ये सुझाव
सांसदों द्वारा प्रेषित सुझावों में सर्वप्रथम चंद्रपाल सिंह यादव सांसद राज्यसभा ने मंडल के सभी रेलवे अंडरब्रिज में भारी बरसात के चलते भरे पानी की निकासी के लिए समुचित प्रबन्ध का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने झांसी स्टेशन पर माल गोदाम को कहीं और शिफ्ट करने का सुझाव दिया I
भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद ने अपने सुझावों में सर्वप्रथम मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भिंड क्षेत्र में रेल नीर वाटर प्लांट लगाये जाने, भिंड स्टेशन व दतिया स्टेशन को पहुंचने वाली एप्रोच रोड में सुधार कराने का सुझाव दिया I इसके अतिरिक्त उनके द्वारा भिंड से दिल्ली, भिंड से भोपाल ट्रेन चलाए जाने की मांग की I
राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि यद्यपि रेलवे संरक्षा के प्रति बहुत गंभीर है। तथापि RPF एवं GRP में और बेहतर सामंजस्य स्थापित कराये जाने की आवश्यकता है I कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी को लखनऊ तक बढ़ाए जाने तथा तुलसी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए जाने का सुझाव दिया I बांदा स्टेशन पर फ़ूड प्लाज़ा, CCTV, escalator आदि लगाए जाने का सुझाव दिया I
महोबा-हमीरपुर सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने महोबा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे फ़ूड प्लाज़ा, CCTV, escalator, ATM आदि जल्द से जल्द लगवाये जाने का सुझाव दिया I महोबा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार कराये जाने की आवश्यकता बताई I
बांदा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने उदयपुर–खजुराहो ट्रेन को मानिकपुर/चित्रकूट तक विस्तारित करने की मांग के अतिरिक्त चित्रकूट या मानिकपुर में वाशिंग लाइन बनाने की भी मांग रखी I उन्होंने बांदा एवं चित्रकूट में अतिरिक्त वाटर वेंडिंग मशीन, कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी में वातानुकूलित डिब्बे तथा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अतिरिक्त प्रथम श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी आदि अतिरिक्त कोच लगवाने, नए चित्रकूट द्वार स्टेशन को बनवाने, तुलसी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने आदि की मांग की एवं उन्होंने मानिकपुर नहीं जाने वाली गाड़ियों के ठहराव के लिये मानिकपुर ग्रामीण के नाम से एक हाल्ट स्टेशन बनाने तथा चित्रकूट में VIP रूम बनाए जाने का सुझाव दिया I
ग्वालियर सांसद प्रभात झा के प्रतिनिधि विनय अगरवाल द्वारा दिए गए सुझावों में बिरलानगर स्टेशन को हबीबगंज स्टेशन की तरह विकसित किये जाने का सुझाव दिया I ग्वालियर स्टेशन को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जाएI जीटी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस तथा बंगलोर राजधानी एक्सप्रेस में ग्वालियर स्टेशन के लिए आपातकालीन कोटा प्रदान किया जाएI इसके साथ –साथ दतिया एवं सोनागिर स्टेशन को धार्मिक स्टेशन का दर्जा दिया जाये।
ये लोग रहे उपस्थित
बैठक में सांसद लोकसभा उरई-जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा, डा भागीरथ प्रसाद सांसद लोकसभा भिंड, भैरों प्रसाद मिश्र सांसद लोकसभा बांदा, पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल सांसद लोकसभा महोबा, चंद्रपाल सिंह यादव सांसद राज्यसभा एवं विशम्भर प्रसाद निषाद सांसद राज्यसभा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्‍त सांसद झांसी-ललितपुर सुश्री उमा भारती के प्रतिनिधि हनुमंत नरवरिया, सांसद नागेन्द्र सिंह जी के प्रतिनिधि अलौकिक खरे, सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रतिनिधि राजकुमार नारंग एवं सांसद बांदा राज्यसभा प्रभात झा के प्रतिनिधि विनय अग्रवाल एवं सांसद मुरैना अनूप मिश्रा के प्रतिनिधि संजय शर्मा उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो