Jhansi News : झांसी में आए दिन सत्ता पक्ष के विधायक पुलिस पर रौब झाड़ते नजर आते हैं। लेकिन अब उनके गुर्गे भी पुलिस पर दबाव बनाने लगे हैं। मामला झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। जहां सत्ताधारी एक विधायक का गुर्गा पुलिस पर अपना रुतबा झाड़ रहा है। उसने पहले बिजौली चौकी इंचार्ज को हड़काया और उसके बाद थाना प्रभारी की क्लास लगा दी।
ये है वायरल वीडियो में
जहां सत्तापक्ष के विधायक का नाम लेकर दबंग बालू चोर ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी को रोककर चौकी इंचार्ज से लेकर थानाध्यक्ष को जमकर धमकाया। मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली चौकी का है। जहां रात 2:00 बजे अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक को बिजौली चौकी इंचार्ज ने रोका था। ट्रक को पास कराने के लिए बालू चोरों की एक टीम भी ट्रक के पीछे लगी थी। चौकी इंचार्ज के ट्रक को रोकते ही बालू चोरों की टीम ने सत्तापक्ष के विधायक का नाम लेते हुए पहले चौकी इंचार्ज को जमकर धमकाया इसके बाद चौकी इंचार्ज के ही फोन से दबंग बालू चोर, जो खुद को मोहित राजपूत बता रहा था।
झांसी पुलिस माफियाओं के आगे बेबस नजर आई
उसने फोन पर प्रेम नगर थाना प्रभारी से भी जमकर बदसलूकी की। इसके बाद जबरदस्ती ट्रेक लेकर आगे बालू खाली कर दी। झांसी पुलिस इन माफियाओं के आगे बेबस नजर आई। सत्ता पक्ष के विधायक का नाम लेकर पुलिस कर्मियों को धमकाने वाले दबंग बालू चोर के साथ उसके गुर्गों की धमकियां वाला वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया।
जबरन छुड़ा ले गए गाड़ी
आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बालू चोरों ने चौकी इंचार्ज की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा कर पुलिस की कस्टडी में आई गाड़ी को जबरन छुड़ा ले गए।
Published on:
21 May 2023 11:45 am