बन रहे मॉडल कंपोजिट स्कूल, स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे, डायनिंग टेबल पर मिलेगा खाना
झांसीPublished: Jul 03, 2023 09:22:50 am
Jhansi News : अब मॉडल स्कूल की स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे। डायनिंग टेबल पर मिलेगा मध्याह्न भोजन। हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे 5 मॉडल कम्पोजिट विद्यालय। बच्चों को मिलेंगी कई सुविधाएं।


झांसी के हर ब्लॉक में बन रहे मॉडल कंपोजिट स्कूल।
Jhansi News : जमीन पर घिसी-पिटी फट्टी, बदरंग दीवारें और बारिश में टप टप टपकती छत-सरकारी स्कूलों की यह छवि अब पुरानी हो गई है। सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन आने लगा है। स्मार्ट सिटी से महानगर के कई विद्यालयों की सूरत बदलने के बाद सरकार अब गांवों में स्मार्ट स्कूल की परिकल्पना को जमीन पर उतारने जा रही है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में 5-5 मॉडल कम्पोजिट विद्यालय बनाने की तैयारी है, जिसमें स्मार्ट क्लास होंगी तो बच्चे कुर्सी- टेबल पर बैठकर पढ़ेंगे तो मिड-डे मील भी डायनिंग टेबल पर उपलब्ध कराया जाएगा।