झांसी

मदर्स डेः माताओं का चरण पूजन और आरती उतार कर किया सम्मान

– हैप्पी मदर्स डे- यहां किया गया चरणों का पूजन- माताओं का यहां भी हुआ सम्मान

झांसीMay 13, 2019 / 07:49 am

नितिन श्रीवास्तव

मदर्स डेः माताओं का चरण पूजन और आरती उतार कर किया सम्मान

झांसी. मदर्स डे पर जगह-जगह माताओं के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कहीं पर माताओं के चरण पूजन और आरती उतार कर सम्मान किया गया, तो कहीं पर अलग तरह से सम्मानित किया गया। मदर्स डे पर मिले सम्मान से माताएं अभिभूत नजर आईं।
 

यहां किया गया चरणों का पूजन

युवा शक्ति संगठन एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वावधान में मदर्स डे पर बुजुर्ग माताओं के चरणों का पूजन अर्चन दूध-दही के अभिषेक के साथ क्षत्रिय कलचुरि कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर अजीत राय ने कहा कि दुनिया में मां से बढ़कर और कोई नहीं है। मां एक सच्ची गुरु होती है। बच्चे को जैसे चाहे वैसे सांचे में ढाल दे। व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में मां की भूमिका बेहद अहम् होती है। इस अवसर पर माताओं को शाल व श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती शोभा राय, सुमित्रा राय, डा.केश गुप्ता, दीप शिक्षा शर्मा, प्रगति शर्मा, प्रेमलता मिश्रा, शांति देवी, श्रीमती अर्चना दुबे, श्रीमती नीरज कनकने, विष्णु शिवहरे, दिनेश राय, अभिषेक राय, बबलू यादव, प्राची राय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। संचालन संजीव शर्मा ने किया। बाद में अंकित राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
 

माताओं का यहां भी हुआ सम्मान

बुंदेलखंड युवा समृद्धि संस्थान के तत्वावधान में मातृ दिवस (मदर्स डे) पर माताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा मुख्य अतिथि रहे। यह कार्यक्रम संस्थान के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश कुमारी व वूमेंस पावर आफ बुंदेलखंड की अध्यक्ष साजिया खान रहीं। इस अवसर पर श्रीमती ममता लश्करी, अर्चना गुप्ता, कल्पना तिवारी, शोभा गोस्वामी, डा.निर्मल शर्मा, जनक नंदिनी लाक्षाकार, प्रांशी शर्मा, अपर्णा श्रीवास्तव, पूजा सचान, दीप्ति यादव, दिव्या पांडेय मीना यादव, अंजु कुमारी, अलका, संध्या त्रिपाठी, चंद्रकला उपाध्याय, इंद्रा दूरबार व रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहीँ।
 

 

Home / Jhansi / मदर्स डेः माताओं का चरण पूजन और आरती उतार कर किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.