Jhansi News : मंच से मेयर हाउस टैक्स माफ करने का वादा कर रहे थे, नगर निगम चिपका रहा था कुर्की का नोटिस
झांसीPublished: May 27, 2023 10:52:32 am
Jhansi News : शपथ ग्रहण समारोह में एक तरफ जहाँ महापौर बिहारी लाल आर्य दावा कर रहे थे कि वाहनों के चालान माफ होगा, शासन से वार्ता हो गयी है। वहीं, बाहर लगी बेरिकेडिंग के पास यातायात व पुलिस विभाग के सिपाही वाहनों का चालान काटने में लगे थे।


सपथ ग्रहण के दौरान मंच पर झांसी मेयर बिहारी लाल आर्य।
Jhansi News : नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में महापौर बिहारी लाल आर्य जब गृहकर माफी को लेकर दावे कर रहे थे, तभी नगर निगम की टीम बड़े गृहकर बकायेदारों पर शिकंजा कस रही थी। अधिकारियों ने ऐसे बकाएदारों के कुर्की आदेश जारी किए हैं, जो सालों से गृहकर जमा नहीं कर रहे हैं। नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कस दिया है। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने गृहकर के बड़े बकायेदारों से हर हाल में गृह कर की वसूली करने के निर्देश दिये है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी धीरेंद्र मोहन कटियार ने बताया है कि बड़े बकायेदारों ने 20 वर्ष से कोई गृहकर जमा नहीं किया है।