Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब तरीका! अखरोट के छिलके में छिपा कर गांजा तस्करी, झांसी पुलिस ने पकड़े तस्कर 

Jhansi News: झांसी पुलिस की एक चौंकाने वाली कार्रवाई में, 60 लाख रुपये मूल्य का 219 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है! और दिलचस्प बात यह है कि तस्कर इस गांजे को छिपाने के लिए एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल कर रहे थे। जानिए पूरी कहानी...

less than 1 minute read
Google source verification
Nutshell Smuggling Jhansi Police Seize Ganja Hidden in Walnut Shells, अजब गजब तरीका! अखरोट के छिलके में छिपा कर गांजा तस्करी, झांसी पुलिस ने पकड़े तस्कर

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मामले का खुलासा करते हुए

Jhansi News: झांसी में गांजे की तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों ने 60 लाख रुपये कीमत का गांजा अखरोट के छिलके में छिपा कर ले जा रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, थाना रक्सा पुलिस और SWAT टीम ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा लेकर झांसी की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने संजू मिश्रा के ढाबा से पहले, मैदान के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 208 पैकेट में पैक करीब 219 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। हैरानी की बात यह है कि तस्कर इस गांजे को अखरोट के छिलके के बीच में छिपाकर ले जा रहे थे।

कौन हैं ये तस्कर?

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान हरपाल सिंह और शंकर सिंह के रूप में की है। दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

झांसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग