
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मामले का खुलासा करते हुए
Jhansi News: झांसी में गांजे की तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों ने 60 लाख रुपये कीमत का गांजा अखरोट के छिलके में छिपा कर ले जा रहे थे।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, थाना रक्सा पुलिस और SWAT टीम ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा लेकर झांसी की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने संजू मिश्रा के ढाबा से पहले, मैदान के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 208 पैकेट में पैक करीब 219 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। हैरानी की बात यह है कि तस्कर इस गांजे को अखरोट के छिलके के बीच में छिपाकर ले जा रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान हरपाल सिंह और शंकर सिंह के रूप में की है। दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
30 Jul 2024 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
