झांसी

इन क्षेत्रों में हैं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं

इन क्षेत्रों में हैं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं

झांसीSep 18, 2018 / 11:00 pm

BK Gupta

इन क्षेत्रों में हैं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं

झांसी। फिल्म एवं टेलीविज़न अभिनेता आरिफ शाहडोली ने कहा कि फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के क्षेत्र में स्वरोज़गार की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित कर आगे बढ़ना होगा ताकि युवा स्वावलंबी बनें। वह यहां अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक रणधीर सिंह के नेतृत्व में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान हंसारी में आयोजित 30 दिवसीय फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
झांसी के रहने वाले हैं अभिनेता आरिफ

इस कार्यशाला में प्रशिक्षण दे रहे अभिनेता आरिफ शहडोली झांसी के रहने वाले हैं। वह इन दिनों मुंबई में रहकर विभिन्न धारावाहिकों एवं फिल्मों में अभिनय करके क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। आरसेटी में उनके द्वारा युवा प्रशिक्षणार्थियों को आउटडोर फोटोग्राफी, इंडोर फोटोग्राफी, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, फिल्म निर्माण तकनीक आदि के बारे में प्रोजेक्टर के द्वारा विस्तार से बताया गया।
निशुल्क प्राप्त करें प्रशिक्षण
इस अवसर पर कार्यशाला में पीएनबी आरसेटी के निदेशक प्रदीप कुमार ने परियोजना के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जनपद के युवा विविध स्वरोज़गारपरक प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त करें। इसके साथ ही युवा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी विधा में पहले पारंगत हो जाएं और इसके बाद प्रशिक्षण हासिल कर बैंक से मदद ले कर अपना स्वरोज़गार स्थापित कर सकते हैं।
ये लोग रहे उपस्थित
इस कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों को संबंधित विधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि किस तरह से इसे रोजगार के रूप में अपनाकर युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इसमें संस्थान की ओर से भी भरपूर मदद का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्पिता उत्पल पराड़कर, प्रदीप अड़जरिया, शत्रुघ्न सिंह, दीप चन्द्र, सुनील परिहार, राजीव चक आदि उपस्थित रहे। बाद में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
 

Home / Jhansi / इन क्षेत्रों में हैं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.